Advertisment

Shahjahanpur News : अंडर-14 ट्रायल में उभरी भविष्य की उम्मीदें , रजी उल्ला को मिला सम्मान

शाहजहांपुर में कृभको फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल मुकाबले में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर शाहजहांपुर में क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कष्ट योगदान के लिए वरिष्ट क्रिकेटर को सम्मानित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
अंडर-14 ट्रायल में उभरे शाहजहांपुर के खिलाड़ी

वरिष्ठ क्रिकेटर रजी उल्ला को सम्मानित करते शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को कृभको फर्टिलाइजर मैदान पर अंडर-14 आयु वर्ग के ट्रायल मैचों का आयोजन किया गया। ट्रायल में जिले के युवा क्रिकेटरों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।

स्पिन गेंदबाजी में यश यादव और शिवाश मिश्रा ने अपनी उम्दा गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वही बल्लेबाजी में दीपक, युवराज और अंश तिवारी ने सधी हुई पारियां खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजी में अभय, जयंत और सूर्य ने अपनी धारदार गेंदों से प्रभावित किया।

शाहजहांपुर में क्रिकेट के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयासों और योगदान के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर रजी उल्ला को शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स सदस्य आनंद पाठक, चयनकर्ता अभिषेक शर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज यादव, कोच अमित चौधरी, वत्सल, प्रतेश एवं सौरभ मलिंगा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisment

इसी क्रम में अंडर-23 तथा सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल भी आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मैचों का संचालन अंपायर मयंक शर्मा और प्रतीक ने किया। 

शाहजहांपुर में क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों में युवाओं में बढ़ती दिलचस्पी और जोश को देखकर खेल प्रेमियों में भारी जबरदस्त उत्साह का महौल देखने को मिल रहा है, क्रिकेट एसोसिएशन का यह प्रयास भविष्य में जिले से राष्टीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । 

ट्रायल की खास बातें: 

Advertisment

स्पिन में यश यादव व शिवाश मिश्रा चमके। 

बल्लेबाजी में दीपक, युवराज,अंश तिवारी ने प्रभावित किया। 

तेज गेंदबाजी में अभय, जयंत,सूर्य रहे प्रभावी। 

Advertisment

रजी उल्ला को योगदान हेतु सम्मानित किया गया। 

अंडर-23 और सीनियर वर्ग में भी 30 खिलाड़ियों ने लिया भाग 

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : दसवीं वर्षगांठ पर जरूरतमंद को बांटे उपहार, काटा केक

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : उपलब्धियों से खिला बसुलिया विद्यालय, मेहनती छात्रों को मिला सम्मान

Advertisment
Advertisment