Advertisment

Shahjahapur News : रेलवे लाइन क्रास करते युवक की पदमावत एक्सप्रेस से कटकर मौत

दुर्गा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पर गुरुवार रात एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक हलवाई का काम करता था और अविवाहित था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में मातम पसर गया।

author-image
Harsh Yadav
मृतक का फाइल फोटो।

मृतक का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शहर की दुर्गा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पर गुरुवार रात एक 28 वर्षीय युवक की पदमावत एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था और अविवाहित था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार बुधवार रात करीब 10 बजे गेहूं की रखवाली के लिए खेत की ओर गया था, जो रेलवे लाइन के पास स्थित है। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत पर जाकर देखा गया तो राजकुमार का शव रेलवे लाइन के पास क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : दो पक्षों में विवाद, पथराव और फायरिंग से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल


घटना की सूचना तुरंत GRP थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। स्वजनों ने बताया कि उनका युवक  मेहनती और सरल स्वभाव का था। वह हलवाई का कार्य कर परिवार का सहयोग करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है। राजकुमार  दो भाई हैं। एक भाई, रवि, करीब एक साल पहले सिटी पार्क के सामने सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनके दोनों पैर टूट गए। वर्तमान में रवि घर पर रहते हैं और कोई कार्य नहीं कर पाते। ऐसे में राजकुमार ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

स्वजनों को किसी साजिश की आशंका

Advertisment

परिजनों ने आशंका जताई है कि यह सामान्य हादसा नहीं, बल्कि कोई साजिश भी हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राजकुमार की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई या इसके पीछे कोई और कारण है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News :शादी के दो महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: हनुमंत धाम विसरित घाट पर दो दिन रहेगा श्रद्धा भक्ति का संगम

Advertisment
Advertisment