/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/varanasi-crime-2025-09-13-16-29-28.jpg)
हरियाणा में शाहजहांपुर के युवक की संदिग्ध मौत, स्वजन ने मित्रों पर हत्या का आरोप । यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। गांव के कुछ लोगों के साथ हरियाणा काम करने गए भितिया श्याम गांव निवासी वीरपाल की वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने वीरपाल की साजिशन हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वीरपाल के चार साथियों को हिरासत में ले लिया।
भितिया श्याम निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि गांव के ही पांच लोग उनके भाई वीरपाल को लगभग 15 दिन पूर्व हरियाणा के रेवाड़ी में मजदूरी के लिए साथ लेकर गए थे। गुरुवार देर रात करीब तीन बजे वीरपाल के साथी उनके भाई को मृत अवस्था में घर लाए और चारपाई पर लिटा कर चले गए।
दोस्तों ने क्यों नहीं बताया मृत्यु का कारण
नरेश चंद्र ने बताया कि उन्होंने जब भाई की मृत्यु का कारण पूछा तो वह लोग कोई सही जवाब नहीं दे सके। उन्होंने यह भी बताया कि वीरपाल की शादी नहीं हुई है। माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आई।
दोस्त बोले बेहोशी ही हालत में रेवाडी से ले आए घर
हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि दशहरा की छुट्टी मनाने बृहस्पतिवार की शाम रेवाड़ी से घर रवाना होते वक्त वीरपाल शराब के नशे में धुत था। उसे कमरे पर अकेला छोड़ने के बजाय घर साथ लेकर चलने के लिए बेहोशी की हालत में ही वाहन में लिटा लिया था। उन्होंने आंशका जताई कि शायद शराब ज्यादा पी लेने से वीरपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है, आगे की कार्रवाई पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढें
Greater Noida : संदिग्ध मौत के 30 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम
Moradabad: जागरण पार्टी के साउंड संचालक की संदिग्ध मौत को पत्नी ने बताया हत्या l
World Heart Day: सावधान! 2030 तक हर तीसरी मौत की वजह हार्ट, क्या कहते हैं डॉक्टर?
155 साल में पहली बार जिला कारागार में रामलीला का मंचन, तनाव, अवसाद भूल भक्तिभाव में डूबे कैदी