गए युवक की सड़क हादसे में मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद में एक सड़क हादसे में बर्तन व्यवसायी की जान चली गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सोमवार की शाम पीलीभीत-इटावा स्टेट हाईवे पर चदोखा गांव के निकट हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। वहीं उनका साला अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय लागू करने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : लिफ्ट मांगकर जेब काटने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 13 मुकदमे
Shahjahanpur: कंडक्टर से विवाद के बाद यात्री ने किया बड़ौत डिपो की रोडवेज बस पर पथराव, शीशे टूटे