Advertisment

Shahjahanpur News : बर्तन लेने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर के मदनापुर निवासी बर्तन व्यवसायी की शाम पीलीभीत-इटावा स्टेट हाईवे पर चदोखा गांव के पास एक सड़क हादसे में जान चली गई । जिसमें दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Harsh Yadav
गए युवक की सड़क हादसे में मौत

गए युवक की सड़क हादसे में मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में एक सड़क हादसे में बर्तन व्यवसायी की जान चली गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सोमवार की शाम पीलीभीत-इटावा स्टेट हाईवे पर चदोखा गांव के निकट हुआ।मदनापुर कस्बा निवासी 40 वर्षीय आकाश अपने साले के साथ बाइक से बरेली बर्तन लेने गए थे। आकाश का ससुराल ढीलबारी, थाना दातागंज, जिला बदायूं में है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं और बर्तन फेरी लगाकर बेचने का काम करते थे। सोमवार को वे रोज की तरह बरेली से बर्तन खरीदकर वापस लौट रहे थे कि तभी चदोखा गांव के पास स्थित आटा मिल के निकट उनकी बाइक को तेज रफ्तार मारुति कार ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। वहीं उनका साला अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। आकाश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का कहना है कि आकाश मेहनती और जिम्मेदार इंसान थे, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए बर्तन बेचने का काम करते थे।स्थानीय पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना ने एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय लागू करने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : लिफ्ट मांगकर जेब काटने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 13 मुकदमे

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में आधी रात मॉक ड्रिल: पुलिस ने परखी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता

Shahjahanpur: कंडक्टर से विवाद के बाद यात्री ने किया बड़ौत डिपो की रोडवेज बस पर पथराव, शीशे टूटे

Advertisment
Advertisment