Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में आधी रात मॉक ड्रिल: पुलिस ने परखी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता

शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता का आकलन करने के लिए आधी रात को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर

माक ड्रिल कराते पुलिस अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क

जनपद   में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता का आकलन करने के लिए आधी रात को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पन्त और क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने किया।

ड्रिल के दौरान वायरलेस के माध्यम से एक स्थान की सूचना प्रसारित की गई, जिस पर सबसे पहले उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शहर के विभिन्न थानों की टीमें दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया, उपकरणों की स्थिति और टीमों की समन्वय क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

अभ्यास के अंतर्गत दंगा नियंत्रण टीमों की तैनाती, उनकी तैयारियों तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपसी तालमेल और सूचना के त्वरित आदान-प्रदान पर विशेष बल दिया।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पुलिस की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को परखना, सुधार की संभावनाओं को समझना और जनता को यह विश्वास दिलाना था कि पुलिस बल हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- 

Mock drill : आज शाहजहांपुर में मॉक ड्रिल, लोगों को दी जाएगी हमले से बचने की ट्रेनिंग

Operation Sindoor : जिन मिराज-2000 व सुखोई-30 ने शाहजहांपुर में की एक्सरसाइज उन्हीं ने कर दिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन में बड़ी सफलता – दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

Advertisment

Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

Advertisment
Advertisment