जेब काटने वाला शातिर चोर गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएननेटवर्क
जनपद मे लिफ्ट मांगकर जेब काटने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीजगंज निवासी सनी उर्फ अऊआ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 5 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ शाहजहांपुर और बरेली के अलग-अलग थानों में पहले से ही 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कुछ समय बाद जब शमीम को जेब से रुपये गायब होने का अहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल सदर बाजार थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी खोजबीन तेज की।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर गैर समुदाय के युवक ने चाकू से किया हमला
शाहजहांपुर में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर गैर समुदाय के युवक ने चाकू से किया हमला
शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन में बड़ी सफलता – दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास