मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव भगेली निवासी युवक कमलजीत (35) का शव सोमवार को खुटार क्षेत्र से सटे महेशपुर रेंज के मकुंदरपुर जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। कमलजीत 29 मई को अपने ससुर रामकुमार के साथ खुटार थाना क्षेत्र के गांव कुभिया माफी स्थित ससुराल आया था। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। ससुराल वालों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार 1 जून को खुटार थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार को जब ग्रामीणों ने मकुंदरपुर जंगल में एक पेड़ पर शव लटका देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास युवक की बाइक और शराब की खाली शीशी भी मिली। शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिससे पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत 30 मई की रात को ही हो गई थी। मृतक के पिता सियाराम, पत्नी लक्ष्मी देवी समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजन फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र मोहम्मदी थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए मोहम्मदी पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा। मामले की छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, अन्य घायल