Advertisment

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस लगाकर सभी को स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान रेस में बाजी मारने वाले साइकिलर्स को सम्मानित भी किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

कैंट क्षेत्र में साइकिल रेस निकलते मार्निंग वाकर्स। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

विश्व साइकिल दिवस पर मार्निंग वाकर्स क्लब ने साइकिल दौड़ाकर सभी को जीवन भर स्वस्थ रहने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। कैंट इलाके में मंगलवार को तड़के मार्निंग वाकर्स एकत्र हुए और विश्व दिवस को लेकर साइकिल रेस की। इस दौरान साइकिल रेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मार्निंग वाकर्स को सम्मानित भी किया गया। 

मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अनिल त्रेहन ने एक दिन पहले ही सभी मार्निंग वाकर्स से कह दिया था विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। क्योंकि पांच जून को पर्यावरण दिवस भी है। इसीलिए मार्निंग वाकर्स मंगलवार को साइकिल के साथ कैंट क्षेत्र में एकत्र हुए। मार्निंग वाकर्स ने पहले साइकिल दौड़ाई। इसके बाद एक स्थान पर एकत्र होकर विश्व साइकिल दिवस का संदेश दिया। मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अनिल त्रेहन ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस सुस्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करना चाहिए। जिस तरह से पेट्रोल और डीजल आधारित वाहनों की संख्या बढ़ रही है इससे उत्पन्न जहरीली गैसें जहां पर्यावरण को प्रदूषित कर रही हैं वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव छोड़ रही हैं। मार्निंग वाकर्स जिला विकास अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि साइकिलिंग हर किसी को करनी चाहिए। इससे शरीर तो फिट रहेगा ही साथ में हम पर्यावरण को भी प्रदूषित करने से बचेंगे। साइकिलिंग से जुड़े विकास खुराना ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस हमें बड़ा संदेश देता है। सभी को आज यह निश्चय करना चाहिए कि सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करके बाजार आदि के कामकाज निपटाएंगे। इस दौरान साइकिल रेस में बेहतर स्थान पाने वाले मार्निंग वाकर्स को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार, कवि फरीद खां, विकास पांडेय, सर्वेश राठौर आदि मौजूद रहे। 

शाहजहांपुर
मार्निंग वाकर्स। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः- 

Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन छात्रों ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी, अवि अग्रवाल ने 821वीं रैंक हासिल की

शाहजहांपुर परिवार परामर्श केंद्र में 8 मामलों में एक दंपति में सुलह, जाते हुए बोले मैडम शुक्रिया

शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद

Advertisment

Advertisment
Advertisment