/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/XXWh8DNCVclxCv9MDBLo.jpg)
आकांक्षा को एडीएम ने किया सम्मानित Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
"प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती", इस कहावत को सच कर दिखाया है शाहजहाँपुर जिले की होनहार छात्रा आकांक्षा ने। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा की छात्रा आकांक्षा ने हाई स्कूल परीक्षा में 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : आतंकवाद के विरुद्ध उठी एकजुट आवाज़, शाहजहांपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि
सम्मान समारोह के दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने आकांक्षा से उसके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की। आकांक्षा ने आत्मविश्वास के साथ बताया कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहती हैं। इस पर एडीएम ने उसे प्रतिदिन छह घंटे पढ़ाई करने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से और व्यक्तिगत स्तर पर भी आकांक्षा की शिक्षा में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-न्याय की देहरी पर उम्मीदें मुस्कराईं, शाहजहांपुर में एक दिन में निपटे 51 मामले