शाहजहांपुर बस स्टैंड। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क
शाहजहांपुर डिपो से अब अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इससे श्रद्धालु रामलला के दर्शन करके आसानी से लौट सकते हैं। बस का किराया भी कम है। वही नैमिषारण्य तीर्थ के लिए भी अब सीधी बस मिलेगी। इसके साथ ही हरिद्वार मेरठ, खजुरिया संपूर्णानगर लखनऊ के लिए सेवाएं शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।
शाहजहांपुर बस स्टैंड से अयोध्या जाने के लिए बस शाम 7.30 बजे रोजाना रवाना हो रही है। जोकि अयोध्या सुबह चार बजे पहुंचती है। अयोध्या से शाम छह बजे शाहजहांपुर को रवाना होगी। एक तरफ का किराया 493 रुपये रखा गया है। इस बस के शुरू होने से सुबह चार बजे पहुंचकर पूरे दिन आसानी से दर्शन के बाद शाम को छह बजे वापसी की जा सकती है। शाहजहांपुर डिपो के आरआई सुशील त्रिवेदी ने बताया कि इसी तरह नैमिषारण्य के लिए भी एक बस सेवा रोजाना शुरू की जाएगी। यह बस सुबह छह बजे रवाना होगी और तीन घंटे में नैमिषारण्य पहुंचाएगी। यह बस सीतापुर और फिर हरदोई तक जाएगी। हरदोई से लौटकर नैमिषारण्य पहुुंचेगी और फिर शाम को पाच बजे तक शाहजहापुर वापस लौटेगी। इसका किरायाा 183 रुपये निर्धारित किया गया है।
हरिद्वार और मेरठ के लिए शुरू हुईंं बस सेवाएं
शाहजहांपुर से हरिद्वार के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। जोकि गौरीफंटा से हरिद्वार जाएगी। आगे चलकर इससे देहरादून तक बढ़ाए जाने की योजना है। वहीं शाम को आठ बजे मेरठ सोहराव गेट डिपो तक एक बस सेवा शुुरू की गई है। जोकि बहराइच जाएगी। वहीं खजुरिया संपूर्णानगर से एक बस सेवा सुबह 7.30 बजे शुरू की गई है जोकि 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाहजहांपुर आएगी। अलीगढ़ के लिए एक बस सेवा पाली से शुरू की गई है। जोकि दिल्ली तक जाएगी। शाहजहापुर से अलीगढ़ के लिए एक बस सेवा प्रस्तावित है जोकि कोलाघाट पुल पर होकर जाएगी।
यह भी पढ़ेः-
Shahjahanpur News : खुटार में दबंगों से परेशान परिवार का पलायन, छह माह बाद भी नहीं मिली न्याय