Advertisment

जल जीवन मिशन की टंकी निर्माण के दौरान हादसा, स्लैब टूटने से दो मजदूर घायल, एक का पैर कटा

शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी की 18 मीटर ऊंची सीढ़ियों का स्लैब टूटकर गिर गया। हादसे में एटा और मैनपुरी के दो मजदूर गंभीर घायल हुए। हालत नाजुक है।

author-image
Ambrish Nayak
6154628255190207696

Photograph: (शाहजहांपुर नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  थाना जैतीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी में बड़ा हादसा हो गया। लगभग 18 मीटर ऊंचाई पर बनी सीढ़ियों का स्लैब अचानक टूटकर गिर पड़ा। इस हादसे में काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में एक को गंभीर चोटें दूसरे का कटा पैर...आईसीयू में भर्ती

जानकारी के अनुसार, एटा जिले का रहने वाला सुनील और मैनपुरी जिले का बाल कृष्ण स्लैब पर काम कर रहे थे। तभी सीढ़ियों का स्लैब टूटने से दोनों नीचे गिर गए। मलबे की चपेट में आने से बाल कृष्ण के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, सुनील का एक पैर कट गया। सुनील की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

एनसीसी लिमिटेड कर रही निर्माण

ग्रामीणों ने बताया कि टंकी का निर्माण एनसीसी लिमिटेड कंपनी कर रही है। कई महीनों से निर्माण कार्य ठप था क्योंकि पहले के ठेकेदार ने काम बीच में छोड़ दिया था। दो दिन पहले ही ठेकेदार रामकिशोर की देखरेख में काम दोबारा शुरू किया गया था।

कंपनी और प्रशासन पर उठे सवाल

घटना के बाद एनसीसी कंपनी के डीजीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर बंद मिला। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही।

पहले भी हो चुके हादसे

Advertisment

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले सिंधौली थाना क्षेत्र में पानी की टंकी का एक हिस्सा गिर चुका है। वहीं, दो दिन पहले ही मदनापुर में एक मजदूर की टंकी से गिरकर मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Accident: डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक व छात्र की मौत, तीसरा युवक गंभीर

Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, सभी श्रद्धालु सुरक्षित

Advertisment
Advertisment