Advertisment

Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायल को मेडिकल कॉलेज.....

author-image
Ambrish Nayak
6150092181315113993

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। तिलहर थाना क्षेत्र के बंथरा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल

दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ और जाम की स्थिति भी रही। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

नामकरण में आए बाइक सवार तीन दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

'जब कार एक्सीडेंट के बाद डर गई थी मैं पिता ने दी थी हिम्मत', सीएम रेखा गुप्ता का भावुक करने वाला पोस्ट

Advertisment

IIM Kolkata रेप केस में नया मोड़: पीड़िता के पिता बोले- एक्सीडेंट हुआ था, रेप नहीं

Advertisment
Advertisment