Advertisment

Accident: डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक व छात्र की मौत, तीसरा युवक गंभीर

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बंथरा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई। हादसे में कोचिंग संचालक शोभित गुप्ता और 11वीं के छात्र कार्तिकेय की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल है।

author-image
Ambrish Nayak
6152376455376523266

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसा हो गया। बंथरा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 10 फुट उछलते हुए दूसरी साइड में चली गई और सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कोचिंग संचालक व छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

काम से लौटते वक्त हुआ हादसा

तिलहर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी मंडी आढ़ती उमेश गुप्ता का 27 वर्षीय बेटा शोभित गुप्ता कोचिंग सेंटर चलाता था। रविवार सुबह वह किसी काम से शाहजहांपुर गए थे। उनके साथ कोचिंग में पढ़ने वाला मोहल्ला बहादुरगंज निवासी व्यापारी विनोद का 18 वर्षीय पुत्र कार्तिकेय व गांव पुरायू निवासी यश भी कार में सवार थे। दोपहर ढाई बजे के करीब जब वे वापस लौट रहे थे, तभी बंथरा ओवरब्रिज के पास हादसा हो गया।

पत्नी का टूटा सुहाग, बेटे पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में शोभित गुप्ता की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शोभित की पत्नी अनन्या और मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक का ढाई साल का बेटा व्यांश है, जिसकी परवरिश की जिम्मेदारी अब मां के कंधों पर आ गई है।

इंटर का छात्र था कार्तिकेय

हादसे में जान गंवाने वाला कार्तिकेय कक्षा 11 का छात्र था। शव देखते ही उसके पिता विनोद, मां मनीषा और भाई कृष्णा फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों का कहना है कि कार्तिकेय पढ़ाई में काफी होनहार था।

झाड़ियों में जा गिरा तीसरा युवक

Advertisment
6152376455376523270
Photograph: (शाहजहांपुर नेटवर्क)

कार में सवार तीसरा युवक यश हादसे के दौरान छिटककर झाड़ियों में जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल

Advertisment

Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा

Advertisment
Advertisment