Advertisment

शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, 17 वर्षीय युवक की मौत

शाहजहांपुर के अल्हागंज में दो बाइकों की टक्कर में कांवड़िये एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घटियाघाट गंगाजल लेने जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
बाइकों की टक्कर से कांवड़िये की मौत

बाइकों की टक्कर से कांवड़िये की मौत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब जलालाबाद कस्बे के तीन युवक घटियाघाट से गंगाजल लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में गांव सुगसुगी के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार बाइक से आमने-सामने टकरा गई।

Advertisment

मृतक की पहचान मोहल्ला खेड़ा निवासी श्यामबाबू के 17 वर्षीय बेटे अंकित के रूप में हुई है, जो बाइक चला रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अंकित का 18 वर्षीय भतीजा सोहिल और उसके दोस्त विवेक (16), जो रामलीला मैदान के पास रहते हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, जलालाबाद कस्बे के विभिन्न मोहल्लों के युवाओं ने सावन माह में गोला गोकर्णनाथ में डाक कांवड़ चढ़ाने की योजना बनाई थी। रविवार रात कस्बे के रामलीला मैदान में सभी युवक इकट्ठा हुए और घटियाघाट के लिए बाइकों से रवाना हुए थे। हादसा रात करीब 11:30 बजे घटित हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की टक्कर इतनी तेज़ थी कि सवार कई फीट दूर जाकर गिरे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजन और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त है।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment