/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/kanwariya-died-due-to-collision-of-bikes-2025-07-14-12-55-16.png)
बाइकों की टक्कर से कांवड़िये की मौत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब जलालाबाद कस्बे के तीन युवक घटियाघाट से गंगाजल लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में गांव सुगसुगी के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार बाइक से आमने-सामने टकरा गई।
मृतक की पहचान मोहल्ला खेड़ा निवासी श्यामबाबू के 17 वर्षीय बेटे अंकित के रूप में हुई है, जो बाइक चला रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अंकित का 18 वर्षीय भतीजा सोहिल और उसके दोस्त विवेक (16), जो रामलीला मैदान के पास रहते हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, जलालाबाद कस्बे के विभिन्न मोहल्लों के युवाओं ने सावन माह में गोला गोकर्णनाथ में डाक कांवड़ चढ़ाने की योजना बनाई थी। रविवार रात कस्बे के रामलीला मैदान में सभी युवक इकट्ठा हुए और घटियाघाट के लिए बाइकों से रवाना हुए थे। हादसा रात करीब 11:30 बजे घटित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की टक्कर इतनी तेज़ थी कि सवार कई फीट दूर जाकर गिरे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजन और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त है।