/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/gqgkEqW3AzAwyAp6DDXJ.jpeg)
घायल मजदूर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
तिलहर कोतवाली अंतर्गत नगरिया मोड़ पर हाईवे निर्माण कार्य के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने जेसीबी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जेसीबी सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई, जिससे छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Education : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने किया शाहजहांपुर के शिक्षकों का सम्मान
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती घायलों में पवन, सुरजीत, रुस्तम, राजेश और दो अन्य मजदूर शामिल हैं, जिनके मोबाइल भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: फेरबदल : देवेंद्र कुमार बने शाहजहांपुर के नए पुलिस अधीक्षक नगर
कुछ मजदूरों की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार, कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। जेसीबी को अवरोध के रूप में किया गया था खड़ा हाईवे निर्माण के दौरान सड़क को अवरुद्ध करने के लिए जेसीबी को खड़ा किया गया था और सुरक्षा अवरोध भी लगाए गए थे। इसके बावजूद तेज रफ्तार ट्रक ने सभी अवरोध तोड़ते हुए जेसीबी में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: Supreme Court Big Decision: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अब सीधे Bank में मिलेगा मुआवजा, जानें Payment पाने का तरीका
निर्माण स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, मुकदमा दर्ज नहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना के संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर : धोखे से जहर पीने से युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती