शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। बीते जून माह में महज 27 दिनों में जिले में 50 सड़क हादसे हुए, जिनमें 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ती लापरवाही और असावधानी को दर्शाता है।बीते 9 जून को गोरखपुर से नैनीताल जा रहे तीन लोगों की रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वहीं, 26 जून की रात मीरानपुर कटरा क्षेत्र में एक टैंकर की तेज रफ्तार ने बाराबंकी के दो और रामपुर के एक व्यक्ति की जान ले ली।
अगर पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2023 में जिले में 809 हादसों में 414 लोगों की जान गई थी। वहीं, वर्ष 2024 में अब तक 883 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 450 लोगों की मौत हो चुकी है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और जनमानस की सुरक्षा के लिए गंभीर संकेत है।यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि हादसों की संख्या में कमी लाने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें, ताकि अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके।
इस माह यह हुए हादसे
- 7 जून : रोजा में हाईवे पर बाइक समेत खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई। पूरी रात खाई में पड़ा रहा था।
- 8 जून : पुवायां में बच्ची के नामकरण संस्कार की दावत के बाद पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई।
- 9 जून : रोजा के जमुका में ट्रक में घुसी कार में सवार गोरखपुर के तीन लोगों की मौत हो गई।
- 21 जून : रोजा के दुर्गा इंक्लेव के सामने तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई।
- 25 जून : पुवायां के राजीव चौक पर ट्रक से कुचलकर फोरमैन की मौत हो गई।
ये बरतें सावधानियां
- दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं।
- चौपहिया वाहन सवार सीट-बेल्ट जरूर लगाएं।
- सड़क पार करने के दौरान दायें, बायें जरूर देखें।
- मुड़ने, रुकने या सड़क पर लाइन बदलने से पहले संकेत दें।
- वाहन चलाते समय नशीली वस्तुओं का सेवन न करें।
- वाहन से चलते समय शरीर का भाग बाहर न निकालें।
- ओवरटेक न करें और निर्धारित गति से तेज वाहन न चलाएं।
यह भी पढ़ें:-
Women empowerment in Shahjahanpur Kribhco: पहले रामलीला करके मचाया धमाल अब चौके-छक्के से कमाल
Buddha Purnima पर हर-हर गंगे की गूंज | गंगा तट पर आस्था का सैलाब | Shahjahanpur | YOUNG Bharat News
Cyber crimes: साइबर ठगी के शिकार तीन नागरिकों को Shahjahanpur police ने दिलाई ₹56,900
Health के लिए जागरूक Shahjahanpur, मंत्री खन्ना बोले: आधी बीमारी संवाद से ठीक