/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/lBM38jB8ABrytgWaycqA.jpg)
गले में गमछा डालकर छापा मारने पहुंचे अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
-लोअर टी-शर्ट और गले में गमछा डाला और पैरों में पहनी थीं चप्पलें
-एडीएम की सख्ती से जिले के खरीद केंद्रों पर मच गई खलबली
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में गेहूं की अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। बुधवार सुबह ADM (FR) अरविंद कुमार ने ब्लॉक जैतीपुर के गांव खमरिया में एक अवैध तरीक स संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर छापा मारकर करीब 600 कुंतल गेहूं जब्त किया। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, जिसमें ADM खुद गले में गमछा डालकर पैरों में चप्पल पहनकर किसान के वेश में मौके पर पहुंचे और पूरी हकीकत उजागर की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/fXbLx4OnlwdRtSGOXTyv.jpg)
गोपनीय सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
प्रशासन को सूचना मिली थी कि ट्रकों में भरकर गेहूं कहीं बाहर भेजा जा रहा है। ADM अरविंद कुमार गले में गमछा और पैरों में चप्पलें और लोअर, टी-शर्ट पहन प्राइवेट वाहन से पहनकर सुबह 6 बजे ग्राम खमरिया में अवैध रूप से गेहूं की खरीद को पकड़ने पहुंच गए। ताकि किसी को शक न हो। ADM ने जब मौके पर मौजूद व्यक्ति से बातचीत की और गेहूं खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह व्यक्ति बिना लाइसेंस के निजी केंद्र चला रहा था और मंडी व खाद्य विभाग की जानकारी के बिना गेहूं की भारी मात्रा में खरीदारी कर रहा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/r9XnAnB9p1X6sQTynoOP.jpg)
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शिक्षा व्यवस्था में घोटाला, बिना मान्यता चल रहे थे स्कूल, अफसर सस्पेंड
दो ट्रक जब्त, गेहूं पास के केंद्र पर भेजा गया
मौके पर खड़े दो ट्रकों में पहले से लोड खड़े थे। दोनों ट्रकों को मंडी सचिव और तहसीलदार को बुलाकर ADM के निर्देश पर तिलहर मंडी भेजा दिया गया। साथ ही बाकी 150 कुंतल गेहूं को पास के वैध क्रय केंद्र पर भिजवाया गया ताकि उसका उचित लेखा-जोखा हो सके। लगभग 600 कुंतल गेहूं को तुरंत जब्त कर लिया गया।
तहसीलदार और मंडी सचिव रहे मौजूद
इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार तिलहर, मंडी सचिव तिलहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। ADM ने कहा कि ऐसे अवैध केंद्रों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगीl
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/P0DODPLP581TBOnZiX1j.jpg)
अवैध क्रय केंद्र चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
ADM अरविंद कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिकता है और जो लोग अवैध तरीके से फसल की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, वे किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News अवैध ईंट भट्टों पर बड़ी कार्रवाई, ADM एफआर ने 5 ईंट भट्टों को किया बंद