Advertisment

जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख

शाहजहांपुर के पुवायां के नवलपुर गांव में ADM अरविंद कुमार ने खेत में पहुंचकर गन्ना बुवाई कर रहे किसानों को सही तकनीक सिखाई। इस दौरान वैज्ञानिक तकनीकी से और गर्मी से बचाव के उपायों की सलाह दी। मौके पर कई अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
खेत बना क्लासरूम

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

पुवायां तहसील अंतर्गत शुक्रवार को ADM (F/R) अरविंद कुमार ग्राम नवलपुर में अचानक पहुँच गए। इस दौरान खेत में उतरकर किसानों से बातचीत की। किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से गन्ना बुवाई के करने के सुझाव दिए । इस मौके पर कई अधिकारी व किसान मौजूद रहे। 

किसानों में से एक द्वारा गन्ना बीज को गलत तरीके से काटते देख ADM ने स्वयं अपने हाथों से बीज को काटकर सही तकनीक दिखाई और किसानों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी तरीकों से गन्ना बोने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि गन्ना एक कैश क्रॉप है और इसकी उन्नति एवं अर्ली प्रजातियों की खेती कर किसान अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।

खेत बना क्लासरूम
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:Book sellers की मनमानी पर लगेगी रोक, DM ने दिए सख्त निर्देश

किसानों द्वारा यह बताया गया कि उनका गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल पुवायां को भेजा जाता है। इस पर ADM ने सुझाव दिया कि चीनी मिल से मिलने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाकर अधिक गन्ने की बुवाई की जाए। साथ ही बीज उपचार, भूमि उपचार, समय पर कीटनाशकों का प्रयोग, पेडी गन्ना के कल्लों के आसपास सफाई तथा सिंचाई व खाद के उचित प्रयोग की सलाह दी।

Advertisment

गर्मी की मार को देखते हुए ADM ने किसानों से अपील की कि वे खेतों में कार्य सुबह और शाम के समय ही करें। दोपहर की तेज धूप से बचें और जब भी बाहर निकलें तो सिर पर गमछा, टोपी पहनें तथा पानी साथ रखें।

खेत बना क्लासरूम
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर

Advertisment
खेत बना क्लासरूम
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर नायब तहसीलदार पुवायां, कानूनगो, लेखपाल सहित ग्राम निवासी रामेश्वर दयाल, अजय सिंह, हुकुम सिंह, सूबेदार, अमर सिंह, संदीप सिंह, सुधीर पाठक, सरताज सहित दर्जनों गन्ना किसान मौजूद रहे। ADM का यह सराहनीय कदम किसानों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें:विश्व क्षय रोग दिवस पर 85 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Advertisment

यह भी पढ़ें :अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,

Advertisment
Advertisment