/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/1751023585418-2025-06-27-17-18-51.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त मोड में है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलते ही उन्होंने फील्ड में उतरकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेना शुरू कर दिया है। एडीएम बाइक पर सवार होकर विकासखंड ददरौल और तिलहर के कई गांवों में पहुंचे और गलियों की जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान कई सफाई कर्मी ड्यूटी से गायब मिले, जबकि कुछ ने निजी लोगों से सफाई का काम करवाया। इस पर नाराजगी जताते हुए एडीएम ने छह सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके स्थान पर वैकल्पिक कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए ताकि सफाई व्यवस्था बाधित न हो।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/screenshot_20250627_170606_facebook-2025-06-27-17-33-41.jpg)
इन सफाईकर्मियों पर हुई कार्रवाई
ग्राम रोशनपुर हिसमहा और मोहनपुर में दीप कमल आर्य और सुखवीर सिंह अनुपस्थित मिले। दोनों ने अपने स्थान पर प्राइवेट कर्मचारी लगा रखे थे। ढकिया शोभा, मित्रपुर, वरुआ, नौगाई आदि गांवों में रामकुमारी, संजय कुमार, मोहम्मद यूसुफ और गायत्री देवी तैनाती स्थल से नदारद मिले। सभी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/screenshot_20250627_170619_facebook-2025-06-27-17-34-25.jpg)
सख्त चेतावनी भी दी
एडीएम ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पंचायत सचिव और सफाईकर्मियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहें। किसी की भी गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने दो सरकारी वाहनों से अलग-अलग गांवों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
यह भी पढे:
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जारी, 46 दिन में 814 चालान
शाहजहांपुर में एमडीआर-टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, अब सिर्फ छह माह खानी होगी दवा