/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/mausamspn-2025-08-17-10-34-54.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गुरुवार को जिले में दिनभर तेज धूप और उमस भरी गर्मी रही। सुबह अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी 75 प्रतिशत थी और पूर्व दिशा से हल्की हवाएँ चलीं। शाम को हल्की बारिश हुई।
रात भर हल्की बारिश जारी रही और शुक्रवार की सुबह तक मौसम में नमी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री और नमी 92 प्रतिशत रही।
मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान
गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने अगले दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। किसानों का कहना है कि यह वर्षा फसल के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
धर्म कर्म : रामलीला मैदान में भूमि पूजन, 23 अगस्त से शुरू होगी श्रीराम कथा