/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/name-change-2025-08-20-21-00-07.jpeg)
जलालाबाद के नाम परिवर्तन का जारी पत्र Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद का नाम अब परशुरामपुरी होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय के अवर सचिव ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन की ओर से यह प्रस्ताव जून में केंद्र को भेजा गया था।
14 अगस्त को जारी नाम परिवर्तन के पत्र के पहुंचने पर बंटी मिठाइयां जले दीप
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/letter-2025-08-20-20-48-48.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/letter-2025-08-20-20-49-34.jpeg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सहमति पर गृह मंत्रालय की ओर से 14 अगस्त को जलालाबाद का नाम बदले जाने का पत्र जारी किया गया। पत्र आने के बाद परशुरामपुरी यानी जलालाबाद में खुशी की लहर दाैड गई। परशुराम मंदिर में लोगों ने दीप जलाकर खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी।
भगवान परशुराम की जन्मस्थली घोषित हो चुका है पर्यटन स्थल
जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है। तीन वर्ष पूर्व योगी सरकार ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया था। इसके बाद यहां लगातार सुंदरीकरण व विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
जितिन प्रसाद और स्थानीय स्तर पर उठी थी मांग
जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी किए जाने की मांग वर्षों से उठ रही थी। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया था। इससे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री कृष्णाराज ने भी मांग की थी।
जिलाधिकारी ने भेजी थी रिपोर्ट
इसी वर्ष 24 मार्च को नगर पालिका जलालाबाद की बोर्ड बैठक में भी नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया था।नगर पालिका के प्रस्ताव के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अप्रैल को प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी या परशुराम धाम किए जाने की अनुशंसा की थी।
शासन से केंद्र तक पहुँचा प्रस्ताव
जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शासन स्तर से प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय सहित अन्य विभागों से विचार-विमर्श किया। 14 अगस्त को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से "नो ऑब्जेक्शन" प्रमाण पत्र जारी कर नए नाम की सही वर्तनी भी सुनिश्चित कर दी गई।
गृह मंत्रालय ने दी अंतिम स्वीकृति
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अगस्त माह में उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किए जाने पर "No Objection" दर्ज कर दी। गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह राजपत्र अधिसूचना जारी करे और उसकी प्रतियां सर्वे ऑफ इंडिया समेत अन्य मंत्रालयों और विभागों को भेजे।
यह भी पढें
अक्षय तृतीयाः जलालाबाद को मिल सकता है परशुरामपुरी नाम, मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा
राणा प्रताप चौक बना याकूबपुर तिराहा, परशुरामपुरी की ओर बढ़ा jalalabad
UP News : शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी 'परशुरामपुरी'