Advertisment

धर्म कर्म : रामलीला मैदान में भूमि पूजन, 23 अगस्त से शुरू होगी श्रीराम कथा

शाहजहांपुर के खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। 23 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रतिदिन कथा वाचन होगा। हर दिन हवन व भंडारे का आयोजन होगा।

author-image
Ambrish Nayak
shri raam katha

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ श्रीराम कथा आयोजन की शुरुआत हुई। पूरे कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों की गूंज और श्रद्धालुओं की जयकार होती रही।

भूमि पूजन स्वामी निर्मल शास्त्री महाराज के सानिध्य में हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देती है। हवन वातावरण को शुद्ध करता है और नकारात्मकता दूर करता है। कथा का आयोजन 23 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 से रात 9 बजे तक होगा। कथा वाचन संत रमेश भाई शुक्ला करेंगे। प्रतिदिन हवन और भंडारे का आयोजन रहेगा।

कार्यक्रम में डॉक्टर विजय पाठक, हरिशरण बाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, रवि मिश्रा, अनिल बाथम, अजय गुप्ता, अखिलेश सिंह, गौरव त्रिपाठी, विष्णु मिश्रा, मीनाक्षी अग्निवेश, गरिमा बाजपेई, नलिनी ओमर, नीति सक्सेना, आरती त्रिवेदी, अर्चना अग्निहोत्री, कमलेश्वर यादव, संगीता अग्रवाल, सरिता मिश्रा, सुमन अग्निहोत्री, रजनी दीक्षित, ममता सिंह, नीरज वाजपेयी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

विशाल भंडारे के साथ शिव महापुराण कथा का समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Shahjahanpur News: 23 अगस्त से श्रीराम कथा और यज्ञ महोत्सव

शतरंज चैंपियनशिप में खिलाड़ी चलेंगे विजात की चालें, 24 अगस्त को होगा आयोजन

Advertisment
Advertisment