/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/uZvRZhzNFIlDKfO69DfA.jpg)
मृतक का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा जयपाल गांव के रहने वाले अजय (उम्र 21 वर्ष), पुत्र दिलासाराम की सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके साथ पीछे बैठा युवक अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर टूट गया है।
अजय अपने घर से अपने गांव बरखेड़ा जयपाल जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर पीछे अरुण भी सवार था। जैसे ही वे रास्ते में पहुंचे, अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार छोटा हाथी (मालवाहक वाहन) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय और अरुण दोनों बाइक से गिरकर सड़क पर जा गिरे।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : खेत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
हादसे में अजय को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अरुण का एक पैर बुरी तरह से टूट गया। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायल अरुण को तुरंत मदनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अजय के परिवार में कोहराम मच गया है। अजय की उम्र मात्र 21 वर्ष थी । ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : कुर्रिया-कलां के दुर्गा देवी मंदिर में मेला , दर्शन के लिए तीन दिन खुलेंगे कपाट
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News अवैध ईंट भट्टों पर बड़ी कार्रवाई, ADM एफआर ने 5 ईंट भट्टों को किया बंद