/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/Dvyorn9ew44DO0QiJ7ys.webp)
अधिवक्ता थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
निगोही थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर अधिवक्ताओं में गहरा रोष है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।घटना 30 मई की है जब निगोही थाना क्षेत्र के हरपरा गांव निवासी अधिवक्ता कुंवर बहादुर सिंह को बनासदेवी गांव के पास एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल निगोही थाने को दी गई, लेकिन पीड़ित के अनुसार अब तक आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित अधिवक्ता ने जब न्याय की गुहार लगाई और कार्रवाई की मांग की, तो उनके साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थाना पहुंचे। महासचिव अवधेश सिंह तोमर का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्र भाषा में बात की और असंवेदनशील रवैया अपनाया।इस व्यवहार से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी राजेश द्विवेदी से मिलकर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और थाना प्रभारी को हटाया नहीं गया, तो अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।एसपी राजेश द्विवेदी ने पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल अधिवक्ता समुदाय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र