Advertisment

Shahjahanpur News : निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, कार्रवाई न होने पर छात्राएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट

शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राएं मंगलवार को न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं।

author-image
Harsh Yadav
नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, कार्रवाई न होने पर छात्राएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट

नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, कार्रवाई न होने पर छात्राएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राएं मंगलवार को न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की एक महिला डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट टाइम में डांटा और धमकी दी कि वह अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर उन्हें सबक सिखाएगी। आरोप है कि कुछ देर बाद ही एक नशे में धुत पुरुष डॉक्टर को वहां बुलाया गया, जिसने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें कॉलेज से निकालने की धमकी दी गई।


छात्राओं ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करवा देने की धमकी दी, जिससे वे डरी और सहमी हुई हैं। पीड़ित छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और कॉलेज में रहना असुरक्षित लग रहा है।
मामले को लेकर सीओ तिलहर ज्योति यादव ने कहा कि छात्राओं की शिकायत संज्ञान में ली गई है और पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। कि यह कॉलेज पूर्व में भी कई विवादों को लेकर चर्चा में रहा है।छात्राओं की मांग है कि आरोपी डॉक्टरों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और आगे किसी छात्रा के साथ ऐसा व्यवहार न हो। मामला गंभीर है और प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गोहाटी एक्सप्रेस तीन घंटे ब्लॉक में फंसी, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध

Advertisment

Shahjahanpur News :मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का किया शुभारंभ, शाहजहांपुर में आनलाइन देखा गया

17 साल बाद अब मुनाफे में लौट रही BSNL, मोदी सरकार की रणनीति रंग लाई!

Advertisment
Advertisment