/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/rk8uJMnWu3e5xvJkllfP.jpg)
मासूम बच्चे की करंट की चपेट में आकर मौत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीपपुर की नई बस्ती में उस समय मातम छा गया जब एक मासूम बच्चे की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सुबह करीब 10:00 बजे यह हादसा हुआ, जब सात वर्षीय अजान पुत्र अखलाक अपने घर के कमरे में रखी साइकिल लेने गया था।जानकारी के अनुसार, कमरे में एक लोहे का कूलर चालू हालत में रखा था, जिसमें करंट उतर आया था। जैसे ही मासूम अजान ने कूलर को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया। परिवार के लोग उस समय अपने कामों में व्यस्त थे और किसी को घटना का आभास तक नहीं हुआ। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक अजान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि अजान के पिता अखलाक जयपुर में सिलाई का कार्य करते हैं। अजान अपनी मां और पांच वर्षीय छोटी बहन के साथ खुदागंज में उर्स का मेला देखने आया हुआ था। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी शोक की लहर है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने गर्मी के मौसम में बिजली उपकरणों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि मासूम जिंदगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान