Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान

शाहजहांपुर: उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाला शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन ए क्लास की श्रेणी में आता है, लेकिन गर्मी के मौसम में यहां की सुविधाएं यात्रियों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही हैं। तेज गर्मी में स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर के प्लेटफॉर्म नंबर दो

शाहजहांपुर के प्लेटफॉर्म नंबर दो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के उत्तर रेलवे अंतर्गत आने वाला शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन ए क्लास की श्रेणी में आता है, लेकिन गर्मी के मौसम में यहां की सुविधाएं यात्रियों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही हैं। तेज गर्मी में स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। अफसरों का दावा है कि हर प्लेटफॉर्म पर दो-दो वाटर कूलर लगाए गए हैं, लेकिन भीड़ और तापमान दोनों के बढ़ने से यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।स्टेशन से रोजाना 63 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं और लगभग दस हजार यात्री टिकट खरीदते हैं। इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव यात्रियों को परेशान कर रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को ऊंचा किए जाने के बाद डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद ही ट्रेनों का ठहराव शुरू हो सका, लेकिन अभी भी इन प्लेटफॉर्मों पर पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। फिलहाल केवल एक वाटर कूलर चालू है और दूसरा खराब पड़ा है।

इसके अलावा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते भी पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों को अक्सर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार उन्हें मजबूरन बाजार से महंगी बोतलबंद पानी खरीदनी पड़ती है।रेलवे द्वारा लगाए गए सामान्य वाटर बूथों से गर्म पानी निकलने की शिकायतें आम हैं, जिससे यात्रियों को गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने मांग की है कि स्टेशन पर वाटर कूलरों की संख्या बढ़ाई जाए और मौजूदा कूलरों की नियमित मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों को ठंडे पानी की पर्याप्त सुविधा मिल सके।रेलवे प्रशासन को चाहिए कि वह ए क्लास स्टेशन की गरिमा बनाए रखते हुए यात्रियों की बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दे, खासकर भीषण गर्मी के इस मौसम में।

यह भी पढ़ें:-

शारीरिक मानसिक फिट रहने को एसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़, जनता से मधुर व्यवहार करेगी शाहजहांपुर पुलिस

शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में व्यापार मंडल ने शुरू किया 2025 का अभियान, जानिए कैसे लें सदस्यता...

Advertisment
Advertisment