Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा में सट्टे का होने की सूचना पर एसओजी ने मकान पर छापा मारा। इस दौरान आरोपी को बचाने के लिए परिवार की महिलाएं एकत्र हो गईं। महिलाओं के भिड़ने पर मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया।

author-image
Harsh Yadav
चौक कोतवाली

चौक कोतवाली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा में बुधवार शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम को यहां सट्टे के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहल्ले में शेर मोहम्मद के मकान पर छापा मारा।छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी को बचाने के लिए उसके परिवार की महिलाएं मौके पर इकट्ठा हो गईं और पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने लगीं। महिलाओं ने एसओजी टीम के साथ अभद्रता की और शोर-शराबा करते हुए पुलिस को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस हंगामे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।हालांकि, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच अन्य संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से सट्टे से संबंधित पर्चियां और अन्य सामग्री भी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को चौक कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सटीक सूचना मिलने के बाद एसओजी टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया था। लेकिन वहां महिलाओं द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई, जिससे मुख्य आरोपी भाग निकला। फिर भी टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अवैध गतिविधियों को बचाने के लिए किस तरह सामाजिक दबाव का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, महिलाओं की इस अवरोधात्मक भूमिका की भी जांच की जा रही है, और उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

शारीरिक मानसिक फिट रहने को एसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़, जनता से मधुर व्यवहार करेगी शाहजहांपुर पुलिस

शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ

Biodiversity Day: शाहजहांपुर में सुधर रही आबोहवा, बढ़ रही जल-स्थलीय जीव-जंतुओं की आबादी

Advertisment
Advertisment