Advertisment

Shahjahanpur News :ओवरलोडिंग ने बढ़ाई मुसीबत, अंटा क्षेत्र में बिजली संकट गहराया

शाहजहांपुर। हथौड़ा उपकेंद्र से जुड़े अंटा फीडर पर बीते की रात उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात करीब 10 बजे अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे क्षेत्र के लोग गर्मी और उमस में पूरी रात परेशान रहे।

author-image
Harsh Yadav
घंटों गुल रही बिजली,

घंटों गुल रही बिजली, Photograph: ((इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता शहर के  हथौड़ा उपकेंद्र से जुड़े अंटा फीडर पर बीते की रात उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात करीब 10 बजे अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे क्षेत्र के लोग गर्मी और उमस में पूरी रात परेशान रहे। कई लोगों ने उपकेंद्र पर फोन कर स्थिति जानने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। निराश होकर लोगों ने छतों पर रात गुजारी। आखिरकार सुबह करीब 4 बजे बिजली बहाल हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि अंटा फीडर पर पिछले तीन दिनों से लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, जिससे आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही थी। इस समस्या से परेशान होकर नगर निगम के पार्षदों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता (एसई) जागेश कुमार से मुलाकात की। पार्षद रामबरन सिंह चंदेल, विपिन यादव, दिलीप गुप्ता और मजहर हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंटा फीडर पर बढ़ते लोड का मुद्दा उठाया।

पार्षदों ने मांग रखी कि अंटा फीडर का लोड कम किया जाए और बहादुरगंज तथा विकास भवन फीडर में उसका विभाजन किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। जनप्रतिनिधियों के दबाव और लगातार शिकायतों के चलते एसई ने मामले को गंभीरता से लिया और अधिशासी अभियंता मोहम्मद खालिद को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।निर्देश के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अंटा फीडर से जुड़े तीन ट्रांसफॉर्मरों को विकास भवन फीडर में जोड़ा गया और प्रभावित क्षेत्रों को वहीं से आपूर्ति बहाल की गई। इस कदम से फिलहाल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए आगे और तकनीकी सुधार की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में गर्मी का ताडंव जारी, 14 जून से राहत के संकेत

शाहजहांपुर में आदिवासी मुखौटे से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Advertisment

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

Advertisment
Advertisment