Advertisment

Book sellers की मनमानी पर लगेगी रोक, DM ने दिए सख्त निर्देश

शाहजहांपुर में बुधवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों की शिकायतों का संज्ञान लिया। इस दौरान किताब विक्रेताओं को चेतवानी देते हुए कड़े निर्देश दिए गए। मनमानी करने दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Ambrish Nayak
किताब विक्रेताओं की मनमानी पर रोक

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई अभिभावकों ने शिकायत की कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें और कॉपियों का पूरा सेट एक साथ खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

अभिभावकों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार वे किताबें एक-एक करके खरीदना चाहते हैं, लेकिन दुकानदार केवल पूरा सेट ही बेच रहे हैं, जिससे वे असमर्थ महसूस कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी विक्रेता अभिभावकों को पूरा सेट खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में फसल कटाई का survey, किसानों को मिला Insurance मंत्र

किताब विक्रेताओं की मनमानी पर रोक
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

डीएम ने कुछ दुकानदारों को तत्काल कार्यालय में बुलाकर सख्त चेतावनी दी और निर्देश दिया कि सभी विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई अभिभावक आवश्यकतानुसार एक या दो किताबें खरीदना चाहता है, तो उसे उसकी जरूरत के अनुसार किताबें दी जाएं। यदि कोई दुकानदार इस निर्देश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर न्यूज : Roadways बस अड्डे के सुंदरीकरण कार्य में देरी, अब जून तक पूरा होने की संभावना

जिलाधिकारी ने जताई उम्मीद:

डीएम ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में किसी अभिभावक को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह सीधे प्रशासन को सूचित कर सकता है। प्रशासन ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा ताकि अभिभावकों और छात्रों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

Advertisment

शहर के नागरिकों और अभिभावकों ने जिलाधिकारी के इस निर्णय की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे शिक्षा सामग्री खरीदने में आने वाली परेशानियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें :Assembly में गूंजे शाहजहांपुर के ललित हरि मिश्रा के विचार, युवा संसद में रखा संविधान और विकास पर दृष्टिकोण

यह भी पढ़ें ;शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

Advertisment
Advertisment