Advertisment

शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से हॉकी एस्ट्रो टर्फ का निर्माण होने जा रहा है। जियो टैग एसोसिएट लखनऊ के सर्वेयर ने मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीपीसीएल से सहायक अभियंता और जिला क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
जिला क्रीड़ा अधिकारी

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में हॉकी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए अत्याधुनिक एस्ट्रो टर्फ मैदान का निर्माण किया जा रहा है। यह मैदान 91.4 मीटर लंबा और 55 मीटर चौड़ा होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहेगा। एस्ट्रो टर्फ के आने से खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

लंबे समय से थी एस्ट्रो टर्फ की मांग

हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया और खेल विभाग की ओर से आयोजित सभी प्रमुख प्रतियोगिताएं एस्ट्रो टर्फ पर ही होती हैं। ऐसे में जिले में लंबे समय से इस तरह के मैदान की मांग थी। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 7.32 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब यह बढ़कर लगभग 10 करोड़ रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में 34.22 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स stadium का जीर्णोद्धार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

यूपीपीसीएल कर रहा निर्माण कार्य

Advertisment

उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) इस एस्ट्रो टर्फ को तैयार कर रहा है। हाल ही में जियो टैग एसोसिएट लखनऊ की टीम ने टाउन हॉल हॉकी मैदान का सर्वे किया। इस सर्वे से मैदान की वास्तविक लंबाई-चौड़ाई का आकलन किया गया, जिससे निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में सर्किट हाउस का शिलान्यास, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया भूमि पूजन

शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ सर्वेक्षण

Advertisment

सर्वेक्षण के दौरान जियो टैग एसोसिएट लखनऊ के सर्वेयर जयपाल ने अपनी टीम के साथ मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीपीसीएल से सहायक अभियंता श्यामा प्रसाद और जिला क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हॉकी खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

इस हॉकी एस्ट्रो टर्फ के निर्माण से जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में Traffic police की बड़ी कार्रवाई, 31 अवैध ई-रिक्शा जब्त

Advertisment
Advertisment