Advertisment

हिसाब मांगना पड़ा महंगा, ठेकेदार ने साथी को चाकू मार किया लहूलुहान, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर में जल जीवन मिशन के तहत ठेका लेने वाले दो साझेदारों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है एक ठेकेदार ने आओने साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Ambrish Nayak
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

पुलिस अधीक्षक कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जल जीवन मिशन के तहत ठेका लेने वाले दो ठेकेदारों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। साझेदारों में से एक ने अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना आरसी मिशन थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना आरसी मिशन क्षेत्र की ब्रज बिहार कॉलोनी निवासी मदन मुरारी शुक्ला और सचिन यादव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन सड़कों का ठेका एक साथ लिया था। काम पूरा होने के बाद जब मदन ने रुपयों के लेनदेन का हिसाब मांगा, तो  सचिन यादव पिछले करीब दस महीनों से लगातार टालमटोल करता रहा। बताया जा रहा है कि बीते दिन दोनों की सिसोरी में मुलाकात हुई, जहां हिसाब-किताब को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन इसके बाद भी सचिन का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

जब मदन मुरारी शुक्ला अपने घर लौट रहे थे तभी करीमकुआपुर के पास सचिन ने उन्हें घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में मदन को राहगीरों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सचिन यादव के खिलाफ जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

जानिए कैसे पा सकते हैं शाहजहांपुर में 5 लाख तक का मुफ्त ऋण, वो भी बिना ब्याज और गारंटी

जानिए शाहजहांपुर में पर्यावरण को बचाने की नई योजना-क्या है इसकी बड़ी खासियत?

Advertisment

World Everest Day: संघर्षों को पार कर मध्य हिमालय पर तिरंगा फहरा चुकी शाहजहांपुर की बेटी काजल यादव

Advertisment
Advertisment