/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/HGngXF0k2llZFT3K92LR.jpg)
घर में घुसकर युवती को बदनीयती से दबोचा। Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम की यह घटना बंडा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके की है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह शाम के समय गाय का दूध निकालने गई थी। इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी मौके का फायदा उठाकर गांव का ही रहने वाला आरोपी दुर्वेश उनके घर में घुस गया।
घर में घुसते ही आरोपी ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचने लगा। अचानक हुए इस हमले से घबराई युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे जिससे घबराकर आरोपी दुर्वेश मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई। युवती की मां की तहरीर के आधार पर बंडा पुलिस ने आरोपी दुर्वेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बंडा पुलिस का कहना है कि आरोपी दुर्वेश फिलहाल फरार है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः कर्नल एकेडमी के फाउंडर कर्नल केके चौधरी का निधन, सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि
शाहजहांपुर में अफसरों संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण, बोले -हर नागरिक लगाए एक पौधा
शाहजहांपुर बस स्टैंड पर संविदाकर्मियों का धरना: डीजल औसत और ड्यूटी से हटाए जाने को लेकर उठाई आवाज