Advertisment

दुस्साहसः विधवा से बोला फुफेरा भाई शादी कर ले, नहीं तो जान से मार दूंगा

एक तरफा प्रेम में एक युवक विधवा सगी ममेरी बहन से शादी के लिए दबाव बना रहा है। शनिवार को मामला थाना आरसी मिशन पहुंच गया1 मामले में पुलिस से विधवा की तहरीर पर उसकी बुआ के लडके के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

author-image
Narendra Yadav

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः एक तरफा प्रेम में एक युवक ने इस कदर हद पार कर दी कि वह विधवा सगी ममेरी बहन से शादी के लिए जबरन दबाव बना रहा है। शनिवार को मामला थाना आरसी मिशन पहुंच गया। विधवा ने शादी के लिए मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस से विधवा के प्रार्थना पत्र पर उसकी बुआ के लडके के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। 

 मामला थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मुहल्ला मोहल्ला रामबाग का है। यहां की निवासी एक विधवा से उसकी बुआ का लड़का जबरन शादी करना चाहता है। आरोप है कि इंकार करने कर मारपीट करता है। मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि उसके पति मनोज की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वह घर पर अकेले रहती है । उसकी बुआ का बेटा रामरतन निवासी गांव जमौर थाना कांट जबरन उसके साथ शादी करना चाहता है। आरोप है कि अक्सर उसके घर पर आ जाता है और इंकार करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है । इस संबंध में रिश्तेदारी में भी शिकायत की पर वो नहीं माना। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपी रामरतन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढें 

Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज

Moradabad: महिला अधिवक्ता समेत पांच लोगों पर अपहरण का मुकदमा,जबरन शादी कराने का है आरोप

Advertisment

GST करप्शनः शाहजहांपुर में बोगस फर्म से पांच माह में करोड़ों का कारोबार और 10 करोड़ का ITC क्लेम, एफआईआर दर्ज, एसी निलंबित

GST पर बड़ा अपडेट! आम आदमी की होगी बल्ले-बल्ले

Advertisment
Advertisment