/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/dIHtufMCsAR1WuqDgFtm.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य वित्तीय पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही को और मजबूत करना है। इसी क्रम में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास DMF शाहजहांपुर के खातों का लेखा परीक्षण ऑडिट कराया जाना प्रस्तावित है।
इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में DMF के खातों की ऑडिट प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए केवल वही चार्टर्ड अकाउंटेंट पात्र होंगे जो भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक CAG के पैनल में शामिल हैं।
ऑडिट की यह प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2024-25 तक के लिए होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से प्रति वित्तीय वर्ष के अनुसार अपनी सेवा शुल्क की कोटेशन तीन कार्य दिवसों के भीतर जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या आठ खनन अनुभाग में जमा करने का अनुरोध किया गया है।
इसके साथ ही, वे ईमेल के माध्यम से भी अपने प्रस्ताव भेज सकते हैं। प्रस्ताव भेजने के लिए जिला प्रशासन का ईमेल आईडी – [email protected] निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कदम पारदर्शी शासन की दिशा में एक और ठोस प्रयास है। इससे एक ओर जहां जिले के खनिज फाउंडेशन के व्यय की वित्तीय स्थिति स्पष्ट होगी, वहीं दूसरी ओर योग्य पेशेवरों को भी प्रशासनिक प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर मिलेगा।
प्रशासन ने सभी इच्छुक व्यक्तियों से समयसीमा का ध्यान रखते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: लीड कान्वेंट में लगा डेंटल चेकअप कैंप, 200 बच्चों की जांच