/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/julus-2025-09-05-10-45-21.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
वाईबीएन, संवाददाता शाहजहांपुर। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के मौके पर शहर भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। सैकड़ों अकीदतमंद हाथों में झंडे और बैनर लेकर मोहम्मदी नारे लगा रहे थे। मार्ग में लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और हजरत मोहम्मद साहब की विलादत की खुशी में एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/6186146499029746196-2025-09-05-10-51-38.jpg)
शहर के प्रमुख मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे लाल इमली चौराहा, जलालनगर बजरिया, मोहल्ला अंटा, चमकनी करबला और एमनजई जलालनगर को हरे झंडों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। मस्जिदों और घरों पर विशेष सजावट की गई। शाम होते ही पूरा शहर रोशनी और झिलमिलाती झालरों से जगमगा उठा। नागरिकों ने अपने घरों और दुकानों पर भी हरे झंडे लगाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/6186146499029746197-2025-09-05-10-53-16.jpg)
जुलूस की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। पुलिस बल को विभिन्न मार्गों पर तैनात किया गया और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। ड्रोन कैमरों के जरिए जुलूस की निगरानी की गई। अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी गई ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रेलवे स्टेशन स्थित नूरी मस्जिद से पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस जलालनगर बजरिया से पुवायां रोड, अशफाक नगर चौकी से रोडवेज बस अड्डा, टाउन हॉल, लाल इमली चौराहा, झंडाकलां होते हुए घंटाघर से मोहल्ला अंटा में कटहल वाली मस्जिद के पास सामूहिक दुआ के साथ समाप्त हुआ।
गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे का दिया संदेश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/6186146499029746206-2025-09-05-10-54-13.jpg)
जुलूस और सजावट के दौरान पूरे शहर में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का माहौल देखने को मिला। अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और इस पावन पर्व को श्रद्धा, खुशी और सौहार्द के साथ मनाया। प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से यह पर्व सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:
PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम