/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/6176957781572175413-2025-09-02-12-21-36.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। छह और सात सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। इस परीक्षा में शाहजहांपुर जनपद के 21 केंद्रों पर कुल 38,016 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने बसों की व्यवस्था शुरू कर दी है।
आजमगढ़ से आएंगे 19 हजार परीक्षार्थी
एआरएम अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान दो दिन तक शहर में अतिरिक्त भीड़ रहेगी। अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिए निगम को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत आजमगढ़ से 19 हजार, आंबेडकर नगर से 36 सौ, लखीमपुर से 36 सौ अभ्यर्थी शाहजहांपुर परीक्षा देने आएंगे। वहीं 15 हजार अभ्यर्थी मेरठ और 72 सौ बरेली परीक्षा देने के लिए यहां से रवाना होंगे।
भीड़ से निपटना बड़ी चुनौती
दो दिनों तक शहर में भारी भीड़ का दबाव रहेगा । हजारों अभ्यर्थियों के एक साथ आने-जाने से यातायात पर असर पड़ना तय है। उन्होंने बताया कि सभी रूटों के लिए पर्याप्त बसें लगाई जाएंगी। इस दौरान किसी भी अभ्यर्थी को यात्रा में दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कर ली गई है। ऐसे में प्रशासन और परिवहन निगम की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हम मिलकर परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें:
UPSSSC PET Admit Card 2025 Out : यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंग से करें डाउनलोड
गर्रा नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर