Advertisment

भारत शोध न्यास ने किया क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ओजस्विनी, कार्तिक और अलंकृत बने विजेता

जिला प्रशासन और संकल्प भारत शोध न्यास के सहयोग से गांधी पुस्तकालय में जिला स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में ओजस्विनी झांब प्रथम, देव शर्मा द्वितीय एवं रुद्रांश तिवारी तृतीय रहे। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

author-image
mahraj singh
WhatsApp Image 2025-09-28 at 5.54.42 PM

गांधी पुस्तकालय में आयोजित क्विज व भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ आयोजक

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जिला प्रशासन और संकल्प भारत शोध न्यास के सहयोग से गांधी पुस्तकालय में जिला स्तरीय क्विज एवं भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में ओजस्विनी झांब प्रथम, देव शर्मा द्वितीय एवं रुद्रांश तिवारी तृतीय रहे। इसी तरह भाषण में प्रतिभागियों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्विज प्रतियोगिता में ओजस्विनी झांब प्रथम, देव शर्मा द्वितीय एवं रुद्रांश तिवारी तृतीय रहे। भोले, शिवम और विपुल कुमार अवस्थी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। क्विज के पर्यवेक्षक कमलेश कुमार गुप्ता और उमा श्रीवास्तव रहे, जबकि स्कोरर का कार्य अनुराग यादव ने संभाला।

भाषण में कार्तिक, अथर्व व सिंबुल बने विजेत

भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कार्तिक गुप्ता प्रथम, अथर्व वर्मा द्वितीय तथा सिंबुल तृतीय स्थान पर रही, जबकि मीनाक्षी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. रईस अहमद और डॉ. तनवीर हुसैन रहे। सीनियर वर्ग में अलंकृता प्रथम, दिव्यांश शुक्ला द्वितीय और श्रेया शुक्ला एवं श्रेया दीक्षित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के निर्णायक मंडल में डॉ. पंकज शुक्ला और कमलेश कुमार गुप्ता रहे।

कार्यक्रम का संचालन ललित हरि मिश्रा ने किया, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में विवेक कुमार और काजल यादव उपस्थित रहे। संकल्प भारत शोध न्यास के संस्थापक डा स्वप्निल यादव ने बताया कि सभी विजेताओं को 2 अक्टूबर को श्री गांधी पुस्तकालय में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समर यादव, मोहम्मद आकिब, श्रेया खन्ना और डॉ. प्रीति अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर: रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग की ओर से शनिवार को लीड कान्वेंट स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संकल्प भारत शोध न्यास देगा निःशुल्क NEET और JEE कोचिंग, मेधावी छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर

बलिदानी सरदार भगत सिहं की जयंती पर रक्तदान से श्रद्धांजलि, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित, रक्तदाता व कर्मयोगी सम्मानित

Advertisment
Advertisment
Advertisment