/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/anniversary-of-martyr-bhagat-singh-2025-09-28-18-11-53.jpeg)
अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह की जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित राज त्रिपाठी को सम्मान पत्र व पगडी पहनाकर सम्मानित करते शहीद भगत सिंह रक्तदाता सेवा मंच के अध्यक्ष मोनिस खां व आयोजक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में क्रांतिधरा पर रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीस युवाओं ने रक्तदान कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। आयोजकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह समेत स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितो को सम्मानित किया। इस दौरान मिशन शक्ति, पत्रकारिता व समाजसेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान वाले कर्मयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
निगोही रोड स्थित इंपीरियल पैलेस में शहीद भगत सिंह रक्तदाता सेवा मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया बलिदानी जमुना प्रसाद के पौत्र इंजीनियर राज त्रिपाठी, शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, 56 साल की उम्र में 75 बार रक्तदान करने वाले दिव्यांग सेवानिवृति वायुसेना अधिकारी एसके गोयल व अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब खां तथा ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु सिंह ने। सभी ने अमर शहीद सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया। इसके बाद रक्तदाताओं व स्वतंत्रा सेनानी आश्रितों को सम्मानित किया गया। सभी को तिरंगा पगडी पहनाकर तथा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कवि अनुराग अतुल के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में भानु शुक्ला, कुमार विवेक, योगेंद्र पांडेय, रजनीश मिश्रा, कार्तिकेय शुक्ला, डा राघवेंद्र मिश्र प्रणय तथा डा गंगा प्रसाद गुणशेखर ने काव्यपाठ से अमर बलिदानी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ नमन किया।
इन स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को सम्मानित कर शहीदे आजम भगत सिंह को किया नमन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-2025-09-28-18-57-17.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-2025-09-28-19-00-07.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-2025-09-28-19-11-27.jpeg)
मैनपुरी के अमर बलिदानी जमुना प्रसाद त्रिपाठी के आश्रित इंजीनियर राज त्रिपाठी, काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु सिंह, अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां के प्रप्रोत्र शादाब खां, कानपुर के स्वतंंत्रता सेनानी डा गया प्रसाद के प्रपौत्र क्रांति कुमार कटियार, फर्रुखाबाद के स्वंतंत्रता सेनानी पंडित राम नरायण आजाद के प्रपौत्र बाबी दुबे, हरदोई के स्वतंत्रता सेनानी जयदेव कपूर के पौत्र मयूर कपूर को इंजीनियर सुदेश पाल, पत्रकार नरेंद्र यादव, समाजसेवी धर्मेंद्र यादव, आयोजक मोनिस खान, शिक्षक नीतू देवी आदि ने पगडी पहनाकर तथा सम्मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया।
रक्तवीर सम्मान से अलंकृत रक्तदाताओं ने किया रक्तदान का आहवान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-jayanti-2025-09-28-19-08-34.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-jayanti-2025-09-28-19-03-16.jpeg)
चंडीगढ के संजीव गोयल ने 56 साल की उम्र में 75 बार रक्तदान कर इतिहास रचा। इसी तरह, उत्तराखंड के जितेंद्र शर्मा, अली खान, सुनील सागर, रमावीर यादव चेतन गंगवार, , बिहार के राजू मिश्रा, राजस्थान के निरंजन यादव, गोविंद वर्मा, प्रयोगरात के विनय कुमार, अयोध्या के अहमद जी, गाजीपुर के विनय कुशवाहा, शाहजहांपुर मो आमिर रजा, यासीन इदरीसी, फाजिल खां आदि ने कई बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई। सभी को रक्तवीर सम्मान से अलंकृत किया गया।
मिशन शक्ति में उत्कृष्ट कार्य के लिए रक्तदाता सेवा मंच ने इन्हें किया नमन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bhagat-singh-jayanti-2025-09-28-19-05-38.jpeg)
मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण का उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें अयोध्या की शशि रावत, उत्तराखंड की अल्का अरोडा, चंडीगढ की आरती गुप्ता, शाहजहांपुर की
ज्योति सक्सेना, काजल यादव, वर्तिका सक्सेना बिजनौर की दिव्या सोनी शामिल रही। नवरात्र के दौरान सभी को सम्मान पत्र व मेडल पहनाकर नमन किया गया।
इन समाजसेवियों को भी किया नमन
जनपद में बडी संख्या में लोग समाजसेवा से अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इनमें तिलहर के आदिल अंसारी, अहसास वेलफेयर सोसायटी एडवोकेट असलम खां, यशोदा आईकेयर सेंटर से डा श्याम बाबू, तिलहर के शिक्षक अनुज मिश्रा, जलालाबाद से अधिवकता आलोक शर्मा, संजय वर्मा, अधिराज ठाकुर तिलहर, अनूप सिंह चठिया, एकता वेलफेयर सोसायटी से आलोक वर्मा जलालाबाद आदि समेत एफआरसीटीसी से जुडे शिक्षक वीरपाल सिंह, लोकमाता अहिल्याबाई युथ ब्रिगेड आदि का सहयोग रहा। समजसेवी तनवीर सफदर, कानपुर की महिला पुलिस आरक्षी अफसाना बानो का विशेष उपस्थिति व सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कनौजिया व धर्मेंद्र यादव ने किया। इग्गन खां, अरुण कुमार संजीव राठौर, अनूप सिंह ने व्यवस्था संभाली। आयोजित मोनिस खां ने आभार जताया।
यह भी पढें
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर मुख्यमंत्री ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र को किया सम्मानित
लोकार्पण: परमवीर चक्र अमर शहीद जदुनाथ सिंह स्मारक का उद्घाटन, दी गई श्रद्धांजलि