/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/superintendent-of-police-sp-2025-07-05-19-03-22.png)
Superintendent of Police (SP) Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद में बढ़ते अपराध और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। उन्होंने 24 उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए कई थानों और चौकियों में फेरबदल किया है। यह कार्रवाई फरियादियों के साथ पुलिस के अनुचित व्यवहार और चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र की गई है।
पिछले कुछ समय से जिले में अपराधों में बढ़ोतरी के साथ-साथ थानों में फरियादियों की अनदेखी की शिकायतें सामने आ रही थीं। कई मामलों में लोगों को थाने में सुनवाई न होने पर सीधे एसपी कार्यालय का रुख करना पड़ रहा था। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।तबादलों के तहत पुवायां थाना क्षेत्र की बड़ागांव चौकी के प्रभारी रविंद्रनाथ सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना कलान में तैनात उपनिरीक्षक ललित शर्मा को अब चौक कोतवाली चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सदर थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार को जिला अस्पताल चौकी भेजा गया है। अल्हागंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवम अग्रवाल को सदर थाने में नियुक्त किया गया है।
मदनापुर के उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव को सदर थाने की कचहरी चौकी भेजा गया है, जबकि रामचंद्र मिशन थाने के प्रवीण कुमार को फतेहपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका शीघ्र समाधान करें।
एसपी द्विवेदी ने यह भी कहा है कि थानों में पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे। उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश