/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/sYbFRoDiAIATt9p7Cnqk.jpg)
राम मुकेश की सड़क दुर्घटना मे गंभीर चोटें Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
अपने घर भरागवा से चौहानापुर काम पर जा रहे 35 वर्षीय राम मुकेश की बाइक दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। घटना उस समय घटी जब रास्ते में दो बंदर आपस में लड़ रहे थे, जिससे राम मुकेश की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह हादसे का शिकार हो गए। बाइक के टकराने से राम मुकेश के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया और सिर में भी गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur मौसमः 10 से 13 अप्रैल तक गरज चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं बारिश भी होगी
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
इस घटना के बाद राम मुकेश के स्वजन तुरंत उन्हें नजदीकी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। हालांकि, राम मुकेश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में ज्यादा चोटें आईं। चिकित्सकों के अनुसार, हेलमेट पहनने से चोटों की गंभीरता कम हो सकती थी। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों की अहमियत को दर्शाया है, खासकर हेलमेट के उपयोग की। लोगों को बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। राम मुकेश के इलाज का कार्य जारी है, और उनकी स्थिति को लेकर चिकित्सक आशान्वित हैं कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूजः तिलहर में किसने कर दी अज्ञात युवक की जलाकर हत्या
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भाभी न बनी प्रधान, तो रच डाली सीएम योगी की हत्या की पटकथा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us