Advertisment

Shahjahanpur News : भाभी न बनी प्रधान, तो रच डाली सीएम योगी की हत्या की पटकथा

शाहजहांपुर में प्रधानी चुनाव की रंजिश ने लिया खतरनाक मोड़, भाभी के विरोधियों का साथ देने वालों से बदला लेने की नीयत से युवक ने रची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साज़िश। पुलिस ने समय रहते मामले की परतें खोलते हुए साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
पुलिस गिरफ्त्त मे आरोपी

पुलिस गिरफ्त्त मे आरोपी Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

प्रधानी चुनाव में भाभी को समर्थन न देने वालों से खुन्नस पालकर एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रच डाली। यह साजिश इतनी शातिर थी कि 48 घंटे तक शाहजहांपुर पुलिस भी सकते में रही। लेकिन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में तहकीकात हुई तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने कूटरचित साजिश रचने वाले अजीम पुत्र खुशबू अली को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : खेत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि 6 अप्रैल को एक धमकी भरा रजिस्ट्री पत्र एसपी शिकायत प्रकोष्ठ को प्राप्त हुआ, जिसमें 10 अप्रैल तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की बात लिखी थी। पत्र में दो लोगों – आबिद व नफीज – के नाम भी दर्ज थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया और दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News अवैध ईंट भट्टों पर बड़ी कार्रवाई, ADM एफआर ने 5 ईंट भट्टों को किया बंद

पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश

Advertisment

जब पुलिस ने गहराई से जांच की और आबिद व नफीज से पूछताछ की, तो मामला पूरी तरह पलट गया। जांच में सामने आया कि यह पूरी साजिश गांव गुनारा निवासी अजीम ने रची थी, जिसकी भाभी जैनब अंजुम प्रधानी चुनाव लड़ रही थीं। चुनाव में आबिद और नफीज ने प्रतिद्वंद्वी का समर्थन किया था, जिससे नाराज अजीम ने इन दोनों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर धमकी भरा पत्र भेजा। अजीम इस समय रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र की गौशाला के पीछे नई बस्ती में रह रहा था, वहीं से उसने यह साजिश रची। पुलिस ने सर्विलांस, मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और गहन पूछताछ के आधार पर इस साजिश का पर्दाफाश किया और अजीम को मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर निकला बाइक सवार दूसरी बाइक की चपेट में आकर घायल

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Advertisment
Advertisment