/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/crowd-at-medical-college-2025-10-15-08-32-04.jpeg)
शाहजहांपुर मेडिकल कालेज उपचार के लिए उमडी भीड Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : जनपद के सेहरामऊ दक्षिणी गांव में स्टेट बैंक वाली गली में बुखार से जूझ रहे भाई-बहन की मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। परिवार में पांच अन्य बच्चे और दो वयस्क बीमार हैं। बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही हाल जनपद के विविध क्षेत्रों का है, जहां बुखार से हाहाकार मच गया है। मेडिकल कालेज से लेकर निजी नर्सिंग होम में भीड उमड रही है।
जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर हरदोई रोड स्थित सेहरामऊ दक्षिणी में स्टेट बैंक वाली गली में रामू पत्नी बबली, आठ वर्षीय अजय, छह वर्षीय किरण, तीन वर्षीय मैना और आठ महीने के कृष्णा को बुखार आया। स्वजनों ने दवा ली, लेकिन कोई फायदा न हुआ। छोटा भाई शामू पत्नी कन्या और आठ वर्षीय मानसी, सात वर्षीय सनी और तीन वर्षीय लंकुश तथा मां जगदेई भी साथ रहती हैं।
12 अक्टूबर को दी बुखार से दस्तक
परिवार के रामू बताते हैं कि 12 अक्तूबर को पहले किरण की तबीयत खराब हुई। उल्टी के साथ बुखार आने पर किरण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह पांच बजे किरण की मौत हो गई। स्वजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच अजय की भी तबीयत खराब होने लगी। स्वजन उसे लेकर हरदोई जिले के शहाबाद कस्बा के अस्पताल ले गए। वहां से शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिर बच्चे को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। हालत बिगडने पर वहां से भी बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाने के दौरान ही मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
मौत के बाद जागा महकमा
दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। अन्य लोगों की जांच की। जांच में रामू के बेटे कृष्णा और बेटी मैना की भी तबीयत खराब मिली। वहीं रामू के भाई शामू की पत्नी भी बीमार मिली। शामू के तीन बच्चे,मानसी और लंकुश की बीमारी से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी बीमारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
CMO की सुनिए
सेहरामऊ दक्षिणी में बुखार से मौत की जानकारी पर टीम को भेजा गया है। परिवार के बच्चों का भी सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। विवेक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
यह भी पढ़ें
दिल्ली में त्योहारों पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट की, राजधानी में चेकिंग अभियान तेज
शाहजहांपुर में लोक निर्माण विभाग के इंडिकेटर की स्थिति खराब मिलने पर एक्सईएन से जवाब तलब
एजुकेशन : शाहजहांपुर के चार बेसिक विद्यार्थी आज लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी में करेंगे प्रदर्शन
100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल