Advertisment

एजुकेशन : शाहजहांपुर के चार बेसिक विद्यार्थी आज लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी में करेंगे प्रदर्शन

जनपद की चार विज्ञान प्रतिभाओं को लखनऊ में आयेाजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग का मौका मिला है। दहेना के छात्र अनुभव शर्मा भी पहुंचे गए है। इस प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी दिल्ली में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

author-image
Narendra Yadav
फ़ाइल फ़ोटो: बीएसए कार्यालय

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिले की चार विज्ञान प्रतिभाओं को लखनऊ में आयेाजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग का मौका मिला है। दहेना के छात्र अनुभव शर्मा समेत सभी छात्र प्रतिभाग के लिए रवाना हो गए है। इस प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी दिल्ली में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।  

जलालाबाद ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना के छात्र तथा ग्राम  मनिहार निवासी अजय प्रताप शर्मा के पुत्र अनुभव शर्मा को भी राष्ट्रीय स्तर के लिए इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग का मौका मिला है। वह पब्लिक स्कूल कालेजिएट लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रवाना हो गए है।  छात्र अनुभव शर्मा इस प्रतियोगिता के प्रदेश से चयनित 347 छात्रों के साथ अपने प्रोजेक्ट वर्क Braille Notepad & pen का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में सफ़ल होने के बाद दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय की प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करेंगे जो कि जापान में जाने का अवसर भी मिल सकता है।

शिक्षक के सहयोगा से मिला मुकाम 

विज्ञान प्रदर्शनी में जेक्ट की जानकारी देता छात्र अनुभव शर्मा
विज्ञान प्रदर्शनी में जेक्ट की जानकारी देता छात्र अनुभव शर्मा Photograph: (स्वयं)

इस प्रोजेक्ट वर्क में अध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक कुशवाहा ने पूरा सहयोग दिया है। और आज राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भी अपने छात्र का हौसला बढ़ाने के लिए लखनऊ पहुच जाएंगे जो कि अनुभव शर्मा का सहयोग करेंगे। छात्र की इस उपलब्धि से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रोत्साहित किया है। 

Advertisment

इन विद्यालयों को भी मिला मौका 

यूपीएस जिगनेरा की छात्रा सुहानी देवी, जूनियर हाईस्कूल महाउ दुर्ग के हिमांशु गौतम, अंडखेडा जुनियर हाईस्कूल के विशाल कुमार को भी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग का मौका मिला है। सभी छात्र सोमवार को होने वाली प्रतियोगिता में जनपद का गौरव बढाएंगे। 

यह भी पढें

शाहजहांपुर महोत्सवः वर्षा गोस्वामी को अटल रत्न, हरदोई की इशिता को किशोर अवार्ड

एजुकेशनः बेसिक स्कूलों के दिव्यांग बच्चों को 16 से 18 अक्टूबर तक भावलखेडा, कटरा तथा पुवायां में बांटे जाएंगे उपकरण

Advertisment

दीपावली से पूर्व बीएसए ने 218 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका, शिक्षक नाराज; यूटा ने आंदोलन का ऐलान किया

Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार का बड़ा दांव, अब स्टूडेंट्स को मिलेगा बिना ब्याज का 4 लाख तक एजुकेशन लोन

शाहजहांपुर न्यूज: भारत रत्न डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर विज्ञान प्रदर्शनी व काव्य गोष्ठी का आयोजन

Advertisment
Advertisment
Advertisment