घायल राहुल गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जलालाबाद नगर के मोहल्ला मदन नगर में स्थित छोटी गल्ला मंडी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों ने एक दुकानदार को बेरहमी से पीट डाला। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मदन नगर निवासी दुकानदार राहुल गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता सुबह करीब 11 बजे अपनी किराने की दुकान पर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और कटीले तारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर पर कई जगह गहरे घाव बन गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमला इतना अचानक और तेज था कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। हमलावरों ने राहुल को बुरी तरह पीटा और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जलालाबाद भिजवाया।
घायल राहुल गुप्ता ने बताया कि हमला करने वालों में सत्यम, शिवम, शगुन, अजीत और कई अन्य अज्ञात लोग शामिल थे। हमलावरों की नीयत जानलेवा थी और उन्होंने पहले से ही योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:
Breaking News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी-बेटी घायल
जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच
Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए
Weather: शाहजहांपुर और आसपास 24 मई को आ सकती है आंधी, बारिश होने के भी आसार