Advertisment

Weather: शाहजहांपुर और आसपास 24 मई को आ सकती है आंधी, बारिश होने के भी आसार

शाहजहांपुर जनपद और आसपास के इलाके में 24 मई को आंधी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, तो आद्रता कुछ बढ़ सकती है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

ज्येष्ठ महीने के गर्मी के चलते लोगों का तन-बदन झुलस रहा है। सूरज की तपिश से लोग व्याकुल हैं। 25 मई से नौतपा भी तपाने को तैयार है। जोकि आठ जून तक मुश्किलें खड़ी करेगा। इसी बीच कुछ राहत की सूचना मौसम विभाग ने जारी की है। बताया गया है कि 24 मई को आंधी के बाद बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार निचले क्षोभ मंडल में प्रदेश के दक्षिणी भाग से होकर पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विस्तृत द्रोणी से चल रही आर्द्र पुरवा हवा के प्रभाव दिख रहा है। इस वजह से बुन्देलखण्ड को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में दैनिक उतार चढ़ाव के बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कम बना हुआ है। परन्तु वायुमण्डलीय आर्द्रता का स्तर बढ़ने से हीट इंडेक्स बढ़ने के कारण आभासी तापमान वास्तविक तापमान से अधिक है। इसी के परिणामस्वरूप उमस भरी गर्मी अभी जारी है। जबकि बुन्देलखण्ड एवं आसपास के क्षेत्रों में अभी तक आ रही पछुआ के कारण बांदा एवं झांसी में 45°C से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इस दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी रिकार्ड की गई। आगामी 24-48 घण्टों के दौरान इन परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है। इससे 22 मई को अरब सागर में सम्भावित निम्न दाब क्षेत्र एवं इसके उत्तरोत्तर घानीभूत होते हुए उत्तर दिशा की ओर बढ़ने से अरब सागर से आने वाली नम दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में चल रही पुरवा हवाओं के साथ समागम होने के परिणामस्वरूप 23 मई से प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता दोनों में वृद्धि होने से तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है। साथ ही 24 मई को कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : पेट्रोल पंपों पर मिली लापरवाही, गंदे और बंद शौचालय, मुफ्त हवा-पानी की सुविधा नहीं तीन पंपों को नोटिस जारी

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Advertisment

Agriculture: "राइस किंग" शाहजहांपुर की बादशाहत बरकरार, बेहतर चावल उत्पादन से प्रदेश में फिर बना सिरमौर

मधुमक्खी दिवस पर विशेषः मौन पालन करिए, शहद उत्पादन को सरकार दे रही 40 फीसदी अनुदान

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में जूनियर इंजीनियर संगठन का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Advertisment

Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार

Advertisment
Advertisment