Advertisment

नामकरण में आए बाइक सवार तीन दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक नामकरण की दावत में शामिल होने आए थे।

author-image
Ambrish Nayak
accident

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक नामकरण की दावत में शामिल होने आए थे।

जानकारी के अनुसार, मीरानपुर कटरा के कुंभिया माफी गांव निवासी अमन यादव, सौरभ और अमित बाइक से कहीं घूमने जा रहे थे। अमित अपने दोनों साथियों को हुलासनगरा गांव स्थित अपने फूफा के घर लेकर आए थे। इसी दौरान हाईवे पर रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर अमित की मौत, दो साथ घायल 

दुर्घटना में अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौरभ और अमित घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने शुरू की जांच 

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: 

Advertisment

मछली पकड़ते समय नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, दोस्तों ने भी की थी बचाने की कोशिश

शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें

Greater Noida दहेज हत्या: पति Vipin Bhati को नहीं है पत्नी की मौत का पछतावा, बोला—निक्की अपने आप मरी

Advertisment
Advertisment