/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/xfpayFaO0T2eI401tj0N.jpg)
अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जसमीत साहनी Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिला अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक एक होटल में हई। जिसमें स्कूल संचालक एवं समाजसेवी जसमीत साहनी को छात्र हित में जा रही उनकी मुहिम के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों को व्यापार का केंद्र नहीं बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Great intiative : सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए विशेष प्रयास शुरू
Initiative: सरकारी स्कूल के बच्चे सीख रहे है ऑर्गेनिक खेती, 46 स्कूलों में विकसित होंगे मिनी फॉर्म
एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का शोषण करते हुए स्कूलों की ओर से तीन महीने की फीस ली जाती है। जबकि प्राइवेट संस्थानों में सिर्फ एक माह की सैलरी मिलती है। इसलिए स्कूलों पर प्रतिमाह फीस लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा। आरटीई के तहत कमजोर वर्ग के 25% छात्रों के प्रवेश इसलिए नहीं हो पाए, क्योंकि किताबें यूनिफॉर्म का खर्चा इतना अधिक होता है कि अभिभावक व्यवस्था नहीं कर पाते ।
यह भी पढ़ें
Moradabad: गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्ला से मनाया गया दसवां स्थापना दिवस
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/k3joT2V4z8SPaLLXlZAd.jpg)
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा शिक्षा को व्यापार का साधन नहीं बनाना चहिए। जिला महामंत्री अभिषेक मोहन ने कहा फीस लेट हो जाने पर स्कूल संचालक ब्याज माफियाओं की तरह पेनाल्टी जुर्माना लगाते हैं। किताबें ड्रेस कॉफी जूते बेल्ट टाई स्कूल से लेने पर दबाव बनाते हैं। इसके लिए अभिभावक संघ संघर्ष जारी रखेगा और इसके ख़िलाफ़ कानून की मांग करेगा।
प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित सम्मानित
इस दौरान संगठन ने प्राथमिक स्कूल जमालपुर के प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित को शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया। बैठक में मोहम्मद आमिर, प्रवीण गुप्ता, विवेक गुप्ता, कमाल फहीम, राजीव कमरा, राजकिशोर कनौजिया, अनिल श्रीवास्तव, आशीष ब्रह्मतव्ज ,पवन गंगवार, अंकुर दीक्षित नितिन तिवारी हिमांशु मद्गल प्रत्यूष निहाल आदि लोग मौजूद रहे।