/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/oKDpH2jflBZzszKCSul2.jpg)
शाहजहांपुर में शुक्रवार के सस्ता बाजार के लिए स्थल का निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस तथा नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा के साथ बाजार को शिफ्ट करने के लिए महानगर में संभावित स्थलों का दौरा किया। बुध बाजार व शुक्रवार बाजार के लिए समुचित स्थान चिन्हित करने के लिए विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़ें
Demand :डी ब्लॉक मार्केट का दुकानदारों ने लगाई महापौर से गुहार
वीडियोग्राफी कराकर दुकानदारों के सत्यापन करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने शुक्र बाजार के लिए मेहमानशाह स्थित छोटी रेलवे लाइन का पुराना रेलवे स्टेशन, मिशन फील्ड संभावित स्थलों का निरीक्षण करके बाजार में दूकान लगाने वाले दुकानदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देश दिए की दोनों स्थानों का समुचित निरीक्षण और व्यवस्थाओं का अध्ययन कर लिया जाए ताकि शुक्र बाजार लगाने के लिए कोई अव्यवस्था ना हो और स्थानांतरण में किसी प्रकार की असुविधा या तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए की सभी दुकानदारों के फोटो ले लिए जाएं वीडियोग्राफी कराई जाए और उनका सत्यापन कराकर सूची उपलब्ध कराई जाए।
Jobs : भारतीय व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में इस साल निकलेंगी भारी भर्तियां
HMPV के फैलते ही शेयर मार्केट धड़ाम, 8 लाख करोड़ का नुकसानyoungbharatnrws.com