Advertisment

Chess Tournament: अंडर-11 में शिवाय, अंडर-15 आदित्य व ओपन वर्ग में अंकित सेन बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

जिला शतरंज खेल संघ की ओर से जान नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता हुई। 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिवाय सक्सेना, आदित्य वर्मा और ओपन वर्ग में अंकित सेन विजेता बने।

author-image
Ambrish Nayak
6154628255190207735

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताजिला शतरंज खेल संघ के तत्वावधान में स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जान नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें अंडर-11, अंडर-15 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई गईं।

6154628255190207741
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
6154628255190207744
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अंशुमान कुमार सिंह मैसी और जिला ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी ने किया। इस अवसर पर डॉ. मैसी ने कहा कि शतरंज खिलाड़ियों में धैर्य और सहनशीलता का विकास करता है। वहीं नरेंद्र त्यागी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए।

घोषित परिणाम

Advertisment

अंडर-11 वर्ग- शिवाय सक्सेना प्रथम, तेजस व प्रखर सक्सेना द्वितीय, सूर्येश तृतीय।

अंडर-15 वर्ग- आदित्य वर्मा प्रथम, रूद्र गुप्ता व अयांश गुप्ता द्वितीय, देवांश राठौर तृतीय।

ओपन वर्ग- अंकित सेन प्रथम, आयुष सक्सेना द्वितीय, तारुश तृतीय, अरीब चौथे, फरीद पांचवे।

लिटिल चैस स्टार- बालक वर्ग- वारान्या दहेलिया, बालिका वर्ग- अजंशी।

6154628255190207742
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

आयोजन सचिव अखिलेश शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता के पांच राउंड खेले गए थे। इन्हीं के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार आगामी सप्ताह में प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में आर्बीटर विश्वजीत विक्रम व सईद बेग रहे। आयोजन में जिला ओलंपिक संघ, खेल भारती शाहजहांपुर और फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान प्रसून त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, प्रमोद पांडे, संजीव किशोर, फरीद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

सम्मान: डॉ. रोहताश सिंह इंसा को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड’, चिकित्सकों में खुशी

Divya Deshmukh: शतरंज क्‍वीन, खूबसूरती और प्रतिभा का अनोखा संगम

Chess World Cup: 19 साल की Divya ने किया कमाल, भारत को मिली पहली महिला शतरंज विश्व विजेता

Advertisment
Advertisment